शिक्षण एवं प्रशिक्षण

शिक्षण एवं प्रशिक्षण

 

  • राज्य में भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की शि‍क्षा के उन्नयन में राज्य सरकार का विशेष प्रयास रहा है । राजस्थान राज्य में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक शि‍क्षा एवं नर्सिग प्रशि‍क्षण हेतु वर्तमान में संचालित संस्थाओं का विवरण निम्न प्रकार हैः

 

(अ) आयुर्वेद शि‍क्षा

 

  • राज्य में वर्तमान में निम्न आयुर्वेद महाविद्यालय संचालित है ।

 

क्र.सं.

महाविद्यालय

आयुर्वेदाचार्य 
(बी.ए.एम.एस.) (स्नातक परीक्षा)

आयुर्वेद वाचस्पति (एम.डी. आयुर्वेद) स्नातकोत्तर परीक्षा

स्वामित्व

फोन न.

1.

मदनमोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर

60

15

राजकीय

0294-2431900

2.

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, माधव विलास, आमेर रोड, जयपुर

92

104

केन्द्रीय सरकार द्वारा पोषित स्वायत्तशासी

0141-2635816,
2635740

3.

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आयुर्वेद, करवड, नागौर  रोड, जोधपुर

100

30

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित

0291-272270

4.

भॅवरलाल दूग्‍गड आयुर्वेद विश्‍वभारती, गॉधी विद्यामंदिर सरदारशहर, (चुरू)

50

-

निजी

01564-220176

5.

पंजाब आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्‍ड होस्पिटल, श्रीगंगानगर

60

-

निजी

01503-277650

6.

शेखावाटी आयुर्वेद महाविद्यालय पिलानी (झुन्‍झुनू)

60

-

निजी

1596-242796

7.

श्री शिरडी साई बाबा आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्‍पताल मण्डियागढ किशनगढ रेनवाल-जयपुर

50

-

निजी

 

8

महात्‍मा ज्‍योति फुले आयुर्वेद महाविद्यालय, सीकर रोड, हारोटा, चौमू जयपुर

100

-

निजी

 

9

कला आश्रम आयुर्वेद महाविद्यालय ग्राम बांसरा, धोली घाटी, तहसील गोगुन्‍दा, एन एच 76, जिला उदयपुर

60

-

निजी

 

 

  • नोट- राजस्‍थान सरकार के गजट नोटिफिकेशन दिनांक 15 सितम्‍बर 2013 के अनुसार जे आर टाटिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर में स्‍थापित हो जाने से जे आर टाटिया श्रीगंगानगर आयुर्वेद कॉलेज आफ साइंस, हनुमानगढ श्रीगंगानगर की संबद्धता टाटिया यूनिवर्सिटी से हो जाने के कारण उक्‍त सूची में सम्मिलित नहीं है।

 

योग महाविद्यालय

 

क्र सं

महाविद्यालय

स्‍वीकृत सीट

 

स्‍वामित्‍व

1

योग एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा महाविद्यालय, कहारों की ढाणी, बाजौर, सीकर (विवेकानन्‍द चिल्‍डन एकेडमी संस्‍था, गायत्री मन्दिर के पास, मोहल्‍ला नायकान, फतेहपुर रोड, सीकर (राज) द्वारा संचालित)

50

-

निजी

2

ओम शिव संस्‍थान, योग एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा महाविद्यालय, चित्‍तौडगढ

40

-

निजी

3

पूरण मल फूलादेव मेमोरियल टस्‍ट जयपुर द्वारा संचालित स्‍वास्‍थ्‍य कल्‍याण इंस्‍टीटयूट ऑफ नेचुरोपैथी एवं यौगिक साइंस कॉलेज, 5449, प्रेम भवन, के जी बी का रास्‍ता, जौहरी बाजार, जयपुर

50

-

निजी

 

 

(ब) नर्स/कम्पाउण्डर प्रशि‍क्षण

 

  • राज्य में नर्स/कम्पाउण्डर प्रशि‍क्षण प्रदान करने हेतु 29 प्रशि‍क्षण केन्द्र संचालित हैं । इन प्रशि‍क्षण केन्द्रों में प्रशि‍क्षण अवधि 3 वर्ष की है, जिसमें 6 माह की कार्याभ्यास (इन्टर्नशि‍प) अवधि सम्मिलित है

 

क्र.सं.

केन्द्र का नाम

प्रवेश क्षमता

स्‍वामित्‍व

टेलिफोन नम्‍बर

1.

राजकीय आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर प्रशि‍क्षण केन्द्र, कायड रोड, अजमेर

60

राजकीय

0145-2788130

2.

राजकीय आयुर्वेद नर्स/कम्पाउण्डर प्रशि‍क्षण केन्द्र, पूंजला, जोधपुर

60

वर्ष 2003-04 से विश्‍वविद्यालय के अधीन

0291-2571368

3

आयुर्वेद नर्स-कम्पाउण्डर प्रशि‍क्षण केन्द्र, करवड, नागौर रोड, जोधपुर

40

विश्‍वविद्यालय के अधीन

0291-2722070

4

आयुर्वेद नर्सिंग प्रशि‍क्षण केन्द्र, माधव विलास पैलेस, जयपुर

30

राष्ट्रीय आयु. संस्थान के अधीन

0141-2635816

5

बी.एम.एज्यूकेशन फाउण्डेशन ट्रस्ट आयुर्वेद नर्स-कम्पा. प्रशि‍क्षण केन्द्र, पिलानी (झुंझुनुं)

40

निजी

01596-242594

6

जी.टी.आयुर्वेद, यूनानी इन्स्टीट्यूट रिसर्च सेन्टर, एवं नर्स/कम्पा0 प्रशि‍0 केन्द्र कटोरीवाला तिबारा, गउशाला रोड, अलवर

60

निजी

0144-2332222

7

बाबा नारायणदास आयुर्वेद नर्स/कम्पा0 प्रशि‍0 केन्द्र, झांझड रोड, चुंगीनाका-4 के पास, नवलगढ (झुझुनू)

40

निजी

01594-224800

8

शि‍वप्यारीदेवी रूथला विकास संस्थान नर्स/कम्पा. प्रशि‍0 केन्द्र, राजकीय मोर बालिका विद्यालय के पास, वार्ड नं0 28, नवलगढ (झुंझुनूं)

40

निजी

98290-08269

9

मेवाड गर्ल्स इन्स्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलोजी नर्स/कम्पा. प्रशि‍. केन्द्र, सेक्‍टर-5, गांधी नगर, चितौडगढ (केवल छात्राओं के लिये)

50

निजी

01472-248358

10

कला आश्रम, आयुर्वेद नर्स/कम्पा0 प्रशि0 केन्द्र, ग्राम बांसरा, डोली घाटी, गोगुन्‍दा, एन एच-76, जिला- उदयपुर

40

निजी

0294-2553456

11

श्री राजीव गांधी सर्वोदय विकास संस्थान आयुर्वेद नर्स/कम्पा0 प्रशि‍0 केन्द्र, बनकी सडक, बयाना रोड, नाका नं0 5 के पास, हिण्डौन सिटी, (करौली)

40

निजी

07469-230580

12

मारवाड हैल्थ केयर सोसायटी आयुर्वेद नर्स/कम्पा0 प्रशि‍0 केन्द्र, मारवाड अस्‍पताल, कुचामन सिटी (नागौर)

40

निजी

01580-240336, 220814

13

चौधरी चरण सिंह मेडिकल शि‍क्षण प्रशि‍क्षण संस्थान नर्स/कम्पा0 प्रशि‍0 केन्द्र, 1-एन-3 नोर्थ एक्‍सटेंशन, मत्‍स्‍य औघौगिक क्षेत्र, अलवर

40

निजी

9828525080

14

उपचार मेडिकेयर सोसायटी नर्स/कम्पा0 प्रशि‍0 केन्द्र, सेक्‍टर-2, टेगौर पथ, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर, जयपुर

40

निजी

0141-5178416

15

राजीव गांधी आयुर्वेद नर्सिग प्रशि‍क्षण केन्द्र, महर्षि दाधीच एज्यूकेशन सोसायटी, केशवपुरा, बसंत विहार रोड,  कोटा

40

निजी

0744-2503424

16

भारती बाल मंदिर समिति, नर्स/कम्पा0 प्रशि‍0 केन्द्र, ए-10, नया रामगढ रोड,  जयपुर

40

निजी

0141-2612231

17

अदिति विकास नर्सिंग प्रशिक्षण केन्‍द्र एवं अस्‍पताल, कृष्‍ण वाटिका, जिला डाईट के पास, नवलगढ रोड, सीकर

40

निजी

9413110245

18

अम्बिका विकास संस्‍थान आयुर्वेद नर्स/कम्‍पाउण्‍डर प्रशिक्षण केन्‍द्र, 22-23, सरस्‍वती नगर, बासनी प्रथम फेज, जोधपुर

40

निजी

0291-2721316, 2720635

19

उम्मेदसिंह भाटी शि‍क्षा समिति आयुर्वेद नर्स/कम्‍पाउण्‍डर प्रशिक्षण केन्‍द्र, जी-192, रिको कॉलोनी, जीवन बीमा कार्यालय के पीछे, आबूरोड –सिरोही

40

निजी

9426033007

20

मधुवन शि‍क्षण संस्थान आयुर्वेद नर्स/कम्‍पाउण्‍डर प्रशिक्षण केन्‍द्र, 2 बी एच ए 23 मधुबन, बासनी, जोधपुर

40

निजी

0291-2721293

21

ओम शि‍व संस्थान आयुर्वेद नर्स/कम्‍पाउण्‍डर प्रशिक्षण केन्‍द्र, मंगलवाड चौराहा, जिला- चितौडगढ

40

निजी

9414182076

22

सुहित जन कल्याण समिति, सर्वोदय आयुर्वेद नर्स/कम्‍पाउण्‍डर प्रशिक्षण केन्‍द्र, केनाल रोड, मोटुण्‍डा, बून्दी

40

निजी

0744-2430035

23

धन्‍वन्‍तरि आयुर्वेद नर्स /कम्‍पाउन्‍डर प्रशिक्षण केन्‍द्र, झुंझुनू जयपुर बाईपास पीपराली सर्किल के पास, सीकर

40

निजी

 

24

सेन्‍ट्रल ऐकेडमिक सुश्रुत आयुर्वेद नर्स/कम्‍पा. प्रशिक्षण केन्‍द्र, झालावाड रोड, आमापुरा, बांरा

40

निजी

 

25

नौंरंग राम दयानन्‍द दुकिया शिक्षण संस्‍थान आयुर्वेद नर्स/कम्‍पा. प्रशिक्षण केन्‍द्र, मलसीसर रोड,  झुंझुंनू

40

निजी

 

26

महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले विधापीठ समिति आयुर्वेद नर्स/कम्‍पा. प्रशिक्षण केन्‍द्र, चौमू

40

निजी

 

27

अरिहन्‍त एज्‍यूकेशनल चेरिटेबल ट्रस्‍ट आयुर्वेद नर्स/कम्‍पा. प्रशिक्षण केन्‍द्र, अरिहन्‍त केम्‍पस, उज्‍जवल विहार, बोरखेडा बांरा रोड, कोटा

40

निजी

 

28

श्रीराम आयुर्वेद नर्सिग कम्‍पाउन्‍डर केन्‍द्र, बगरावा, पोस्‍ट - कानोता, जयपुर

40

निजी

 
  • नोट- राजस्‍थान सरकार के गजट नोटिफिकेशन दिनांक 15 सितम्‍बर 2013 के अनुसार जे आर टाटिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर में स्‍थापित हो जाने से श्रीगंगानगर आयुर्वेद नर्स/कम्‍पाउण्‍डर प्रशिक्षण केन्‍द्र हनुमानगढ रोड रीको के पास श्री गंगानगर की संबद्धता टाटिया यूनिवर्सिटी से हो जाने के कारण उक्‍त सूची में सम्मिलित नहीं है।
  • उक्त सभी कॉलेज व प्रशि‍क्षण केन्द्र, राजस्थान आयुर्वेद विश्‍वविद्यालय, जोधपुर से सम्बद्धता प्राप्त है तथा इनमे प्रवेश विश्‍वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा व काउन्सलिंग के माध्यम से किये जाते है।