राज्‍य में अन्‍य आयुष संस्‍थान
राज्‍य में अन्‍य आयुष संस्‍थान

डॉ सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन राजस्थान आयुर्वेद विश्‍वविद्यालय, जोधपुर

 

 

स्थापना वर्ष - 2003

देश का दूसरा आयुर्वेद विश्‍विद्यालय

प्रशांसनिक खण्ड- नागौर रोड, करवड जोधपुर

नगर परिसर- पुराना पाली रोड झालामन्ड सर्किल, जोधपुर

दूरभाष न. - 5131027, 272207

Website : http://www.raujodhpur.org/

विश्‍वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्क्रम

आयुर्वेदाचार्य बी.ए.एम.एस. - 5 वर्ष 6 माह का डिग्री कोर्स

आयुर्वेद नर्सिग प्रशि‍क्षण- तीन वर्ष का डिप्लोपा कोर्स

पंचकर्म प्रशि‍क्षण- तीन माह का डिप्लोमा कोर्स

 

विश्‍वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त संस्थाऐं

विश्‍वविद्यालय के अधीन संचालित संस्थाऐं

कुलं संस्थाऐ

आयुर्वेद महाविधालय

8

1

9

यूनानी महाविधालय

3

-

3

होम्योपैथिक कालेज

4

-

4

योग महाविद्यालय

3 - 3

नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र

28

1

29

 

राज्‍य में अन्‍य आयुष संस्‍थान

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर

 

 

स्थापना - फरवरी 7, 1976

केन्द्र सरकार का स्वायतशासी निकाय

संस्थान में संचालित पाठ्क्रम

माधव विलास चिकित्सालय संस्थान परिसर में

सेठ सूरजमल बम्बईवाला चिकित्सालय किश्‍ानपोल बाजार जयपुर में

औषध निर्माणशाला

पता- माधवविलास, आमेर रोड जयपुर

दूरभाष न. 2635816, 2635740

राज्‍य में अन्‍य आयुष संस्‍थान

मदनमोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर

 

 

स्थापना - वर्ष 1944

राज्य का एक मात्र सार्वजनिक क्षेत्र का आयुर्वेद कालेज

संस्थान में संचालित पाठ्क्रम

आयुर्वेदाचार्य (बी.ए.एम.एस.) 5 वर्ष 6 माह का डिग्री कोर्स

आयुर्वेद वाचस्पति (एम.डी./एम.एस.) 3 वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स

आयुर्वेद वारिधि (पी.एच.डी.)

अधीनस्थ संस्थाऐं

महाविद्यालय चिकित्सालय मोती चौहट्टा

राजवैद्य प्रेमशंकर चिकित्सालय महाविद्यालय परिसर में

अनुसंन्धान केन्द्र लेक पैलेस रोड

चरक उपवन अम्बेरी, उदयपुर

पता अम्बामाता, फतेहसागर रोड, उदयपुर

दूरभाष नं.2431900

राजस्थान राज्य मेडिसिनल प्लान्ट्स बोर्ड, जयपुर

राज्य में जडीबूटियों के उत्पादन, विपणन, संवर्द्धन एवं संग्रहण कार्यों को समुन्नत करने हेतु राज्य स्तर पर एक औषध पादप मण्डल का गठन वर्ष 2002 से किया हुआ है । राजस्थान सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1958 के अन्तर्गत इसका पंजीयन कराया हुआ है तथा इसका कार्यालय ''पंत, कृषि भवन, जयपुर'' में है । 

इस बोर्ड द्वारा राज्य के किसानों को औषधीय वनस्पतियों को उगाने के लिये प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है । साथ ही किसानों को विकसित कृषि तकनीक का प्रशि‍क्षण देने तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करने का कार्य भी किया जा रहा है । इस बोर्ड के अध्यक्ष माननीय आयुर्वेद मंत्री, राजस्थान सरकार हैं । 

दूरभाष संख्‍या - 0141-5107924

 

इण्डियन मेडिसिन बोर्ड, राजस्थान, जयपुर

राजस्थान देशीय चिकित्सा अधिनियम, 1953 के अन्तर्गत आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों के पंजीयन हेतु इस बोर्ड का गठन किया हुआ है । इसका कार्यालय ''बजाज नगर, जयपुर'' में स्थित है । राज्य सरकार द्वारा इस बोर्ड को प्रति वर्ष अनुदान सहायता प्रदान की जाती है । बोर्ड द्वारा 31-12-2017 तक 27427 आयुर्वेद व 2163 यूनानी चिकित्सको को पंजीकृत किया गया है, साथ ही 27 योग एवं प्राकृतिक चिकित्‍सकों का पंजीयन किया जा चुका है। 

दूरभाष संख्‍या - 0141 -2706816